अगर आप मार्केट में नए है,तो ये पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है।निम्न बिंदु पर ध्यान दें –
(1)आपको अंग्रेजी की जानकारी जरूरी है।अगर आप अंग्रेजी नहीं जानते है तो न्यूज नहीं समझ पाएंगे।
(2)ज्यादा से ज्यादा न्यूज पर ध्यान दे।न्यूज देखकर शेयर खरीदें या बेचें।
(3)अपने मोबाइल में न्यूज ऐप डाउलोड कर लें।जैसे ET, money control इत्यादि।
(4)Etआठ बजे के बाद न्यूज अपडेट करता है जिसमें खास स्टॉक्स को चिन्हित किया जाता है।इसे अच्छी तरह समझ लें। (Search kare stocks in news)

(5)कम प्रॉफिट कम लॉस हमेशा दिमाग में बिठा लें।बिना टारगेट और स्टॉपलॉस का काम नहीं करें।
(6)एक से दो प्रतिशत तक सीमित रहे।अब शुरू होता है आपका जर्नी।
Welcome
मार्केट वो समंदर है जिसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता ।अगर कोई आपको बहकाता है तो समझ लें वो आपको ले डूबेगा।
आप ज्यादा फोकस बिड और सेंसेक्स पर निफ्टी पर दे। ये अगर अप है तो स्टॉक्स कॉस्ट को उपर जाने का चांस अधिक रहता है।खास असर बीड से भी होता है।
अगर खरीददार के तरफ से ज्यादा बीड हो तो भी शेयर कॉस्ट अप होने का chances ज्यादा होता है।
अगर बिक्रेता के तरफ से बीड ज्यादा हो तो स्टॉक्स कोस्ट को नीचे जाने का chances ज्यादा रहता है।
और ढेर सारी बातों और मार्केट निर्भर करता है।खुद पर फरोसा करें ।जरूरत पड़ने पर कॉमेंट में पूछ भी सकते है।