Tahira Kashyap Movies.

ब्रेस्ट कैंसर को मात दी ताहिरा कश्यप।

Tahira Kashyap

ताहिरा कश्यप का जन्म चंडीगढ़ के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

ताहिरा कश्यप शुरुआत की पढ़ाई यदुवेंद्रा पब्लिक स्कूल मोहाली से कि, और आगे की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की।

ताहिरा ने टॉफी जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म की निर्देशन भी की ।

तुम्हारी बहन स्कूल क्यों नहीं आती है?

वो अब १३ साल की हो गई तीन साल से उसका रिश्ता खोज रहे हैं।

ताहिरा प्रोफेसर, डायरेक्टर और लेखिका भी है। ताहिरा का  पति आर्टिकल १५ और ड्रीम गर्ल जैसे सुपर हिट फिल्म का हीरो आयुष्मान खुराना है।

ताहिरा और आयुष्मान।

दोनों का अफेयर काफी दोनों तक रहा फिर दिनों शादी के बंधन में बंध गए।

उसके बाद एक पुत्र विरजवीर,और एक पुत्री वरुष्का हुआ।

आयुष्मान, ताहिरा के बीमार हालत में भी अपने छाती को कठोर कर काम पर जाता था।दोनों की मुहब्बत पर केमिस्ट्री भी एक उदाहरण है।

The world of creation. द्वारा प्रकाशित

Student leader ,founder of R.R.P.S Ramnagar and part time poet.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें