
ये भाई अपने बिहार के बेगूसराय से थे जहाँ के सांसद सबसे कट्टर हिन्दू और इसके कथित रक्षक गिरगिट राज जी के क्षेत्र से राम जी है । उसी बेगूसराय से एक भाषण वीर सामंती कॉमरेड जो कोरोना से पूर्व आजादी गैंग चला रहे थे अभी पूर्ण रूप से गायब है और खुद की आजादी का मजा उठा रहे होंगे । ये बेचारे दिल्ली में मजदूरी करते थे जब लॉक डाउन हुआ तो पैदल अपने घर जा रहे थे, लेकिन बनारस में आते आते इनकी जिंदगी इनका साथ छोड़ गई। सबसे ज्यादा दुःख देनी वाली बात ये है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इनके पेट में अन्न का दाना तक नहीं निकला, सरकार दावे बहुत कर रही है लेकिन जमीन पर उनका एक परसेंट भी नहीं दिख रहा।
जरूर पाप लगेगा बाड़ी बाड़ी से सत्ता का सुख भोगने वाले सत्ताधीशों को । यह न्यू इंडिया मुबारक हो भाई।
बेशर्म शासन बेशर्म राजनीति ।
ऑल #इंडिया #स्टूडेंट #यूनियन

इससे हम अंदाजा लगा सकते है कि हमारे देश के हालत पर बड़े बड़े वादे करने वाले कुर्ता धारी अपने वादे के कितने पक्के है।
वक्त रहते सचेत होने की जरूरत है।नहीं तो अंजाम इससे भी भयानक होगा।