24 घंटे के अंदर कोटा में फसें बिहार के छात्रों को बिहार आने का अनुमति दें नीतिश कुमार नहीं तो ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के साथी कल 12 बजे दिन में अपने अपने घर पर नीतिश कुमार और छोटका मोदी का करेगा पुतला दहन : गौतम आनंद AISU
क्या बिहार के छात्र मजदूर इतने अभागे हैं नीतिश कुमार बिहार आने का परमिशन दे रहे हैं। कोटा से हर राज्य के छात्रों को वहाँ की सरकार अपने अपने राज्य भेज रही है सभी राज्य अपने छात्र को अपने राज्य में आने दे रहे हैं किंतु बिहार के छात्र इतने अभागे है क्या नीतीश जी जो आप कोटा दिल्ली में फसें बिहार के भाई बहन को बिहार में स्वीकार नहीं कर रहे हैं। जब राजस्थान की सरकार अपने खर्ज पर भेज रही है तो दिक्कत कहाँ है नीतिश कुमार सुशील मोदी जी । आप दोनों अपने आँख को डिटोल या तेजाब से धो नहीं लिए हो बेशर्मी की भी हद होती है । अभी से 24 घंटे के अंदर बिहार के छात्र छात्राओं को बिहार आने की स्वीकृति दीजिये नीतिश कुमार जी छात्रों को आने के बाद अपने अपने जिले में 14 दिन डॉक्टर के निगरानी में रखिये कोई दिक्कत नहीं है । जो भी नियम है कोरोना से संबंधित उसका पालन करवाइये कोई दिक्कत नहीं है लेकिन 24 घण्टे के अंदर बिहार के छात्रों को बिहार भेजने की अनुमति राजस्थान सरकार को प्रदान कीजिये। नीतिश जी मोदी जी जवाब दीजिये क्या सिर्फ आपके विधायक का बेटा बेटी हीं किसी का बेटा है । बिहार के लाखों लोगों का बेटा बेटी बिहार का बेटा बेटी नहीं है ? खैर आप दोनों का बस इतना सा दोष है कि आप दोनों ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बिहार 15 वर्षों के दौरान बिहार के छात्रों के पढ़ने लायक नहीं छोड़ा । अपने बच्चों के इस विकट स्थिति में फसें होने के बाद भी अगर इन छात्र छात्राओं के माता पिता भाई दोस्त अपने परिवार के सदस्य जिनको अपने बच्चों के जीवन की चिंता है का किसी ने घर बैठे सरकार से सवाल पूछने का हिम्मत जुटाया है क्या । किसी ने सरकार के इस जाहिलियत पर विरोध दर्ज किया है नहीं करेगा भी क्यों , क्यों की उसके बेशर्म सरकार की ज्यादती होगी बदनामी होगी बच्चों के अभिभावक को भी अपने बच्चों को बिहार बुलाने के लिए आवाज उठाने की जरूरत है । बिहार की सरकार सही है या आपके बच्चे सही है यह बिहार के लाखों माता पिता भाई को तय करना होगा। अपने बच्चों को बिहार बुलाने के लिए आवाज उठाना होगा। कल 12 बजे तक छत्रों को आने का नहीं मिलेगा आदेश तो सभी अभिभावक उनके दोस्त भाई एवं छात्र हितों की बात करने वाले सभी साथी सरकार के तानाशाही फैसले के खिलाफ अपने अपने घरों पर बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला जला का विरोध जरूर करें। #justice #for #bihari #student #kota










